महोबा । अभी गर्मी ने अंगड़ाई भी नही ली है और पानी की मांग बढ़ने लगी है, लेकिन शहरियों के सामने आने वाले कुछ दिनों में पानी की किल्लत खड़ी हो सकती है। कारण यह है कि उर्मिल बांध से पानी आपूर्ति की जाती रही है, बिजली विभाग ने करीब साढ़े आठ करोड़ रूपये का बिल बकाया होने के कारण यहां का कनेक्शन काट दिया है। महोबा समेत श्रीनगर नगर और अनेक गांवों में उर्मिल बांध से पानी की आपूर्ति की जाती है, बीते कुछ वर्षो से पानी आपूर्ति का यह महत्वपूर्ण जरिया बनकर सामने आया है, लेकिन इधर उर्मिल बांध में बिजली का बिल न जमा करने के कारण वह मोटा होता गया और स्थिति यह निर्मित हुई कि बिजली विभाग को यहां का कनेक्शन काटना पड़ा है। अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग पुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि उर्मिल बांध पर साढ़े आठ करोड़ का बिल बकाया था, अनेक बार कहने के बाद भी बिल नही जमा किया जा रहा था नतीजतन बड़े बकायादार की सूची में शामिल होने के कारण विगत दिनों यहां कनेक्शन काट दिया गया है।
उर्मिल बांध का कनेक्शन कट जाने के बाद पानी की आपूर्ति बीती चैबीस घण्टो के भीतर ही गड़बड़ा गयी है यहां जनरेटरों के माध्यम से जल टंकियों को भरकर ऊंट के मुंह में जीरा जैसी आपूर्ति की जा रही है । जबकि पानी की मांग कही इससे अधिक है, बताया जा रहा है कि आने वाले एक दो दिनों मंे पानी आपूर्ति की इस व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है ऐसे में उर्मिल बांध से जुड़े हजारों लोगों के सामने पानी की समस्या खड़ी हो जायेगी, उर्मिल बांध का कनेक्शन कट जाने के बाद भी इससे जुड़े जिम्मेदारों के कानों में अभी तक जूं नही रेंगी है जबकि पानी को लेकर शहर में स्थितियां खराब होने लगी है।
संयोजकधारकों के बीच नही पैदा कर पाये विश्वास
पहले से ही उर्मिल बांध अपनी व्यवस्थाओं को लेकर संयोजन धारकों के बीच बदनाम रहा है। महोबा पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत उर्मिल से महोबा तक पाइप लाइन बिछायी गयी थी उम्मीद की गयी थी कि पाइप लाइन बिछ जाने के बाद शहर में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार आयेगा और नागरिकों को जरूरत के मुताबिक रोजाना पानी मयस्सर होगा, लेकिन ऐसा हो नही सका, घटिया पाइप लाइन डालने के कारण आयेदिन आपूर्ति ठप्प पड़ जाती है और संयोजकधारक पानी को लेकर परेशान होते है, अब तो यहां की बिजली कनेक्शन ही कट गया है ऐसे में पानी को लेकर लोग हलाकान हो रहे ह
जनरेटर से हो रही जलापूर्ति 15 मिनट ही मिला पानी
उर्मिल बांध का विद्युत कनेक्शन कटते ही नगर में कुछ ही मिनटों के लिये जलापूर्ति हो सकी है। गुरूवार को मुख्यालय मेें होने वाली जलापूर्ति 15 मिनट ही आयी जिससे उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाया है। विद्युत कनेक्शन कट जाने से उर्मिल बांध से अब जनरेटर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है यदि कुछ दिनों तक विद्युत कनेक्शन नही जुड़ा तो आने वाले दिनों में नगर वासियों को पानी के लिये परेशान होना पड़ेगा।