झांसी। कोरोना वायरस की दहशत के कारण उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के सभी विद्यालय व कालेजों की 22 मार्च तक छुट्टी रखने के आदेश जारी किए है। इसके बाद भी उन आदेशों का झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में पालन नहीं किया गया है। बेखौफ होकर आदेश के बाद भी स्कूल खुले हुए नजर आय।
जब इसकी जानकारी मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को मिली तो वह मोके पर पहुँचे। जहां उन्होंने मऊरानीपुर नई बस्ती प्रताप इंटरनेशनल कॉलेज का शिक्षण कार्य जारी तत्काल बंद कराया। वही मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खुले सनराइज पब्लिक में भी बच्चों का शिक्षण कार्य जारी बना रहा। जब इसकी सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर नही पहुँचे।
कोरोना को लेकर लापरवाही, आदेश के बाद भी झांसी के इन इलाकों में खुले रहे विद्यालय
• MOHD. ISLAM KHAN