झांसी। अपराध मुक्त माहौल बने, इसके लिए लगातार पुलिस प्रशासन प्रयास में लगा हुआ है। जिले में चल रही नवीन बीट प्रणाली की झांसी डीआईजी ने समीक्षा बैठक करते हुए आवश्य दिशा निर्देश दिए।
झांसी पुलिस लाइन में डीआईजी सुभाष बघेल ने बीट पुलिस आॅफीसर की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने जनपद के थाना नवाबाद में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में चल रहे नवीन बीट प्रणाली सम्बधित जानकारियां की। बैठक में झांसी डीआईजी ने कहा कि हर छोटी से छोटी अपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जाये। जिससे अपराधमुक्त माहौल बन सके।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी डी प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु) सादमिया खान, क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ अभिषेक कुमार राहुल, प्रभारी निरीक्षक नवाबाद एवं अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
बीट ऑफिसर के साथ झांसी डीआईजी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश