साहब ! बचा लो तलैया, बेंच रहे है मिट्टी

महोबा । पहले सुन्दरीकरण के धन को ठिकाने लगाया और अब तलैया की मिटटी को बेंचा जा रहा है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में मिटटी की मांग बढ़ जाने से यहां मिटटी अनमोल हो गयी है, और कई लोग इसको लेकर धन कमाने में जुट गये है। मामले की शिकायत सत्य मेव जयते युवा सोच ने एसडीएम सदर से की है।
संगठन के अमित सोनी, रियाज अहमद, प्रदीप, राकेश, का दिये गये शिकायती पत्र में आरोप है कि कबरई विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पुरा गांव में सुन्दरीकरण के लिये सपा शासन काल में धन आवांटित किया गया था जिससे तलैया बांध के नजदीक सुंदरीकरण कराया जाना था, अवांटित धन से तलैया के घाटो का निर्माण होना था, फुल, फुलवारी लगायी जाने थी और पौधे लगाये जाने थे, आरोप है कि सुंदरीकरण के नाम पर यहां कुछ नहीं किया गया, अब यहां तलैया की मिटटी को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण में बेंचा जा रहा है, इसके लिये यहां बड़ी-बड़ी मशीने लगा रखी है जो दिन रात तलैया की मिटटी की खुदाई करके ढो रहे है, बताया जाता है कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में मिटटी की मांग बढ़ जाने के कारण वह ऊंचे दामों से खरीदी जा रही है। यही वजह है कि तलैया की मिटटी मंहगे दामों पर बिक रही है। सत्यमेव जयते युवा सोच का कहना है, कि अगर तलैया की मिटटी लगातार बेंची गयी और वह समतल हो गयी तो तलैया का गांव में वजूद ही खत्म हो जायेगा, गांव वालों को तलैया से वर्ष भर पानी मिलता रहा है, जो उनके लिये बेहद जरूरी और कीमती रहा है। संगठन में उपजिलाधिकारी से तलैया बचाये जाने की मांग की है और मामले की जांच कराकर सम्बंधितों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।