ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के शहर कोतवाली में एक युवक की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। जिसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के शहर कोतवाली अन्तर्गत बड़ागांव गेट बाहर स्थानीय लोगों ने एक युवक को घायलावस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की 47 वर्षीय अशोक अहिरवार निवासी बड़ागांव गेट बाहर के रुप में शिनाख्त हुई। मृतक विगत दिवस रेलवे लाइन किनारे टहल रहा था, इसी दौरान वह ट्रेन की टक्कर में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।