महोबा। पनवाड़ी के रिछा गांव में घर पर तीन बच्चों के साथ सो रही महिला के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया है, तथा तीसरा मकान के बाहर पहरेदारी करता रहा महिला द्वारा घटना की लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी है। बताया जाता है, कि रिछा गांव निवासी एक महिला अपने घर रात के समय सो रही थी उसका पति खेतों पर फसलों की रखवाली करने गया था, तभी मौका पाकर तीन लोग उसके घर पहुंच गये एक घर के बाहर खड़ा हो गया और दो लोग महिला के पास पहुंच गये और उसे मारपीट करने के साथ उसके साथ दुष्कर्म किया शोर शराबा मचाने पर ग्रामीणों को आता देख तीनों भाग निकले, महिला द्वारा घटना की लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कार्यवाही करने की बात कही है।
तीन बच्चों की मां के साथ दो ने किया दुष्कर्म
• MOHD. ISLAM KHAN