महोबा । कोरोना वायरस को लेकर कड़े और एहतियाती कदम उठाये जा रहे है, मुख्य सचिव ने इस सम्बंध में सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्तों को पत्र भेजकर जरूरी निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। इस संदर्भ में मुख्य सचिव के यहां आये पत्र में साफ कहा गया है कि 2 अप्रैल तक तहसील दिवस, समाधान दिवसों का आयोजन, पूरी तरह से स्थागित रहेगा, कोरोना वायरस के मरीजों की चिकित्सा की व्यवस्था का सभी खर्च राज्य सरकार उठायेगी। 2 अप्रैल 2020 तक बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं ली जायेगी और इसके लिये पंजिका का इस्तेमाल किया जायेगा, मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि निजी क्षेत्र के संस्थानों, नियोक्ताओं को इसके लिये प्रेरित किय जायें कि जहां तक मुमकिन हो कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जायें जहां तक संभव हो बैठकें वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से की जायें, जिन बैठकों में बड़ी संख्या में लोगों को प्रतिभाग करना हो उन्हें सीमित किया जायें अथवा पुर्ननिर्धारित किया जाये।
पहले से निर्धारित वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों को सीमित किया जायें तथा अनावश्यक सामाजिक, सांस्कृतिक सम्मेलनों को स्थागित किया जायें, स्थानीय प्रशासन खेल आयोजनों, प्रतियोगिताओं, जिनमें बड़ी भीड़ की संभावना हो के आयोजनों से संवाद स्थापित कर उन्हंे ऐसे आयोजनों को स्थागित करने की सलाह दें। जिलाधिकारी धार्मिक स्थलों के प्रबंधक व धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक करे भीड़ को नियंत्रित करने की सलाह दें एवं धर्म गुरुओं से अपील करें कि कम से कम लोग आये और भीड़ को इकठठा न करें डीएम यह भी सुनिश्चित करें कि मेले आदि में आने वाले लोगों को जागरूक करे और संक्रमण से बचने के लिये पूरी सावधानी बरती जायें। उन्होंने कहां कि अपरिहार्य कार्यक्रमों में लोगों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रहें ऐसे किसी भी आयोजन में हाथ धोने के लिये साबुन, पानी, हैण्ड सेनेटाइजर, की व्यवस्था की जायें।
व्यापारिक स्थलों, सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, डांक घर, आदि जहां आवश्यक सुविधाए प्रदान की जाती है, मे संचालन अवधि को नियंत्रित करने, कोरोना वायरस के प्रसार की रोक थाम के लिये, क्या करें क्या न करे, के प्रदर्शन के लिये प्रचार अभियान चलाने के लिये स्थानीय प्रशासन, व्यापारिक संगठन व अन्य हित साधकों के साथ बैठक करें।
कोरोना को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरती जाये और इसको लेकर नजर रखी जाये लोगों को जागरूक किया जाये, रेस्टोरेंट द्वारा हैण्ड वाॅशिंग प्रोटोकाॅल सुनिश्चित किया जायें तथा जिन स्थानों को बार, बार छुआ जाता है, उनकी समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जायें, मेजो के बीच की भौतिक दूरी न्यूनतम एक मीटर रखी जायें, जहां पर संभव हो खुले मंे बैठने की व्यवस्था की जायें तथा पर्याप्त दूरी रखी जाये।
अस्पतालों के द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन के लिये निर्धारित प्रोटोकाॅल का अनुपालन किया जायें और पारिवारिक सदस्यों, मित्रों, बच्चों को मरीजों से मिलने को नियंत्रित किया जायें, लोगों के बीच स्वच्छता एवं भौतिक दूरी सुनिश्चित की जायें हाथ, मिलाना, तथा गले लगाना जैसे अभिवादन के तरीके से बचा जायें, जनसामान्य को निरंतर इस सम्बंध में सूचना दी जायें।