सीएमओ सहित 20 लोगों को गायब मोबाइल एसपी ने सौंपे

महोबा। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने सीएमओं सहित 20 जनपद वासियांे को गुम हुये मोबाइलों को बरामद कराकर उनकों सौंपा है। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के साथ अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, सीओं सदर जटाशंकर राव की मौजूदगी में पिछले दिनों 20 लोगों के गायब हुये मोबाइलों का सर्विलांस शाखा प्रभारी सतीश कुमार मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र प्रताप, व रवीन्द्र सिंह ने पता लगाते हुये सभी मोबाइल बरामद किये एसपी ने पुलिस टीम की सराहना की और बरामद किये गये मोबाइल सौपें गये है। जिनकें मोबाइल बरामद हुये उनमें रविशंकर अभियंता जल निगम, राजेन्द्र सिंह, सीएमओं डा. सुमन सिंह, चन्द्रशेखर, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, मूतन, श्रीमती मंजूलता, अलोक, प्रकाश चन्द्र, लोकेद्र सिंह, माखन लाल, राम बाबू, मोहम्मद आरिफ, जगन्नाथ, हरगोपाल, प्रमोद साहू, शिवम शुक्ला, कुलदीप शिवहरे को उनके मोबाइल सौंपे गये, गायब हुये मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खुश नजर आयें।