झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में उरई से झांसी आ रही सवारियों से भरी एक कार डिवाईडर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हुआ यूंकि सवारियों को लेकर एक कार उरई से झांसी की ओर आ रही थी। तभी पूंछ थानान्तर्गत ग्राम खिल्ली के पास चालक कार से संतुलन खो बैठा। इससे पहले चालक कार पर संतुलन करता कार डिवाईडर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना राहगीरों ने थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कई को झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
सवारियों से भरी कार डिवाईडर से टकराई, मची चीख-पुकार, कानपुर-झांसी हाईवे की घटना