रोडवेज बस में विदेशी पर्यटक मिलने से मचा हड़कम्प

महोबा। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। बुधवार को रोडवेज की दिल्ली जाने वाली बस पर दो विदेशी पर्यटकों को देख हड़कम्प मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनांे पर्यटकों को जिला अस्पताल लायी यहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद निगेटिव मिलने पर उन्हें जाने दिया गया है।
बताते चले कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क बना हुआ है यहां तक विद्यालयों छुट्टी हो गयी है और परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है, धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गयी है। तथा कोरोना  वायरस से बचाव के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। बुधवार की दोपहर दो विदेशी पर्यटक महोबा डिपो की दिल्ली जाने वाली बस पर नजर आये जिसे देख हड़कम्प मच गया और सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी रोडवेज डिपो की बस में सवार दोनों पर्यटकों को जिला अस्पताल लाये यहां उनका आईसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में निगेटिव पाया गया है। हालांकि विदेशी पर्यटकों को देख रोडवेज जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ गयी और अफरा-तफरी का माहौल भी हो गया। विदेशी पर्यटक चार फरवरी को खजुराहों आये हुये थे और यहां से वह अब वापस दिल्ली होकर जा रहे थे। विदेशी पर्यटकों के नाम एलेक्स और विरोनिका निवासी जर्मन बताये गये है। स्वास्थ्य परीक्षण में निगेटिव पाये जाने पर उन्हें जाने दिया गया ।


सीएमओ बोली, परीक्षण में पाये गये निगेटिव
विदेशी पर्यटकों के यहां मिलने की सूचना पर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सीएमओ डाॅ. सुमन ने जानकारी देते हुये बताया कि विदेशी पर्यटक एलेक्स व विरोनिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया वह विल्कुल सही है और वह निगेटिव पाये गये है। जिस कारण उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दिल्ली के लिये रवाना किया गया है।