झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में बाइक और रोडबेज बस की टक्कर हो गई। जिसमें जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में रहने वाला संजीव पाल अपने रिश्तेदार मंगल पाल निवासी समथर के साथ बाइक से सड़क पार कर रहा था तभी तेज कानपुर से झांसी की ओर आ रही रोडबेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। यह देख राहगीरों ने थाने की पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पूंछ सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में जीजा साले की मौत