बलरामपुर। यूपी में बलरामपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने रिश्ते में लगने वाली 5 वर्षीय मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया। इतना ही नही महिला अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों की संवेदनाहीनता भी सामने आई है। रेप पीड़िता मासूम पूरी रात दर्द से तड़पती रही, लेकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी मासूम का न तो मेडिकल हो पाया है और इलाज शुरू हो पाया है।
बलरामपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा शंकर नगर गाँव का यह पूरा मामला है। जहाँ गाँव की रहने वाली 5 वर्ष की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी रिश्ते में लगने वाला चाचा बच्ची को टॉफी का लालच देकर गाँव में बने स्कूल में ले गया। इसके बाद मासूम के साथ दुष्कर्म किया। देर रात तक जब बच्ची घर वालो को नही दिखी तो मासूम की तलाश शुरू हुई। गाँव के बगल में बने स्कूल में पिता को खून से लतपथ बच्ची मिली। मासूम को परिजन नगर कोतवाली पहुँचे जहाँ पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मासूम को मेडिकल और इलाज के लिये जिलां महिला अस्पताल भेजा।
अस्पताल में कर्मचारियों और डॉक्टरों का आमानवीय चेहरा सामने आया। अस्पताल में बच्ची का न तो मेडिकल किया गया और न ही इलाज हो सका। पूरी रात मासूम दर्द से तड़पती रही लेकिन समाचार भेजे जाने तक मासूम का इलाज नही हो सका।
रिश्ते हुए तार-तार, चाचा ने 5 वर्षीय भतीजी से किया दुष्कर्म, इलाज न होने पर 24 घंटे तड़पती रही बच्ची