रेलवे स्टेशन पर दिखा कोरोना वायरस का डर, दिल्ली जाने वाले यात्रियों में आई कमी

झांसी। कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में डर बना हुआ है। कई लोग तो अब जांच कराने में भी घबरा रहे हैं। रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस का डर नजर आ रहा है।दल्ली जाने वाले यात्रियों में अचानक कमी आई। हालांकि रेलवे अधिकारी इसकों लेकर यात्रियों को जागरुक करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
बताते चलें देश में कोरोना वायरस को लेकर दो लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक महिला की दिल्ली के अंदर मौत हुई है। जिसको लेकर अब लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर डर सताने लगा है। वह जरुरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर जा रहे हैं। रेलवे विभाग की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस का डर लोगों को सताने लगा है। दिल्ली जाने वाले यात्रियों की झांसी रेलवे स्टेशन पर कमी देखने को मिली है। जिन ट्रेनों में दिल्ली जाने के लिए जगह नहीं मिलती थी, उनमें सीटे असानी से मिल रही है।
हालांकि लगातार रेलवे विभाग कोरोना वायरस से बचने के लिए उपायों की यात्रियों को जानकारी दे रहा है।