पीड़ितों को हर हाल में दिलाया जायेगा न्याय: इंस्पेक्टर

महोबा । क्षेत्र की कानून व्यवस्था हरहाल में बेहतर रखी जायेगी, पीड़ितों को न्याय मिलेगा और अपराधियों को अभियान चलाकर जेल भेजा जायेगा। एसपी के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।
नवागंतुक कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने दैनिक स्वतंत्र चेतना को जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर रखना पहली प्राथमिकता होगी, क्षेत्र में अवैध गोरखधंधे किसी भी दशा में नही संचालित होने दिये जायेंगे। अपराधियों की जगह जेल की सलाखों के पीछे है, पीड़ित को हरहालत में न्याय दिलाने का काम किया जायेगा। बताया अभी उन्होंने आकर चार्ज ग्रहण किया है इससे पहले वह महोबकंठ थाना प्रभारी रहे है, वहां मध्यप्रदेश सीमा लगी होने के कारण कानून व्यवस्था बेहतर रखी और अपराधियांे पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया। अवैध खनन कार्य किसी भी दशा में नही होने दिया जायेगा। कोतवाली प्रभारी ने कहां महिला उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कोतवाली प्रभारी ने जनता से कानून व्यवस्था बेहतर रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की, उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र क कानून व्यवस्था हरहाल में बेहतर रहेगी ।