पालिका के सफाई कर्मी बिना ड्रेस के कर रहे नाला, नाली सफाई

महोबा। एक ओर कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान चला रहा है, तथा सफाई व्यवस्था व मास्क वितरित किये जा रहे है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी बिना ड्रेस व मास्क व हाथों में दस्तानें न पहनकर सफाई कर रहे है, लेकिन फिर फिर भी जिम्मेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बताते चले कोरोना वायरस को लेकर शासन पूरी तरह से गंभीर है और इसके बचाव करने के लिये जन जागरूकता अभियान चला रही है, विघालयों की छुटटी कर दी गयी है, परीक्षाए स्थागित कर दी गयी है, पर्यटक स्थलों पर जाने के लिये रोक लगा दी गयी है तथा भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने के लिये सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये है, सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये है, लेकिन पालिका परिषद के कर्मचारी नाला, नाली, सफाई अभियान बिना मास्क व हाथों में दस्ताने व पैरों में लाॅक बूट न पहनकर सफाई कार्य कर रहे है। पालिका द्वारा कुछ दिन पहले सफाई कर्मचारियों को ड्रेस भी वितरित की थी, लेकिन चंद दिनों के बाद भी सफाई कर्मचारी बिना ड्रेस के नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नाला नाली सफाई तथा वार्डो की सफाई करते नजर आ रहे है। कोरोना को लेकर शासन पूरी तरह से सर्तक है लेकिन फिर भी सफाई कर्मी बिना ड्रेस के नगर में सफाई करते नजर आ रहे है, इसे जिम्मेदारों की उदासीनता कहां जाये या फिर लापरवाही।