नगर पालिका समथर की इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी

समथर। बुन्देलखंड में झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में स्थित नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाॅल में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेड को देकर आग बुझाने का प्रयास किया गया है। शनिवार की शाम थी। लगभग 5 बजे रहे थे तभी अचानक झाांसी जिले के समथर थानान्तर्गत अग्गा बाजार स्थित नगर पालिका परिषद के भवन के ऊपरी मंजिल पर बने मीटिंग हॉल में अचानक आग लग गई। बाजार के बीचो बीच पालिका मीटिंग हॉल में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड व नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। ऊपर की मंजिल पर आग लगी होने से उसे लोगों द्वारा बुझा पाना मुश्किल हो रहा था। ऊपर से बिजली के केबिल तारों में आग लग जाने से जगह-जगह अंदर से फॉल्ट हो रहा था । आनन-फानन नगर की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी गई । आग करीब एक घंटे तक धू-धू कर जलती रही।