झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों ने हंगामा करते हुए इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
झांसी जिले के ककरबई थाना क्षेत्र में रहने वाले कल्लू अहिरवार का पिता रतन सिंह समेत परिवार के साथ रहता है। कल्लू अहिरवार का आरोप है कि गुरसरांय से गरौठा मार्ग पर साहिब सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रंजिशन उसके पिता के साथ मारपीट की। इसके बाद घायलावस्था में उन्हें सड़क किनारे फेंककर भाग गये। जानकारी होने पर उसे भर्ती कराया गया था। जहां रतन की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा करते हुए इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं गरोठा थानेदार के अनुसार मृतक सड़क दुघर्टना में घायल हुआ था। लेकिन परिजनों ने कुछ लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस को थाने के बाहर खड़ी कर प्रदर्शन किया और पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए नारेबाजी की। गई। जिस पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा