महोबा । जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा व अपर जिलाधिकारी न्यायिक पूनम निगम के साथ कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों का वार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने सभाकक्ष, स्टेनों, संयुक्त कार्यालय, राहत नगरीय, विकास, संग्रह नजारत, अभिलेखागार सहित आदि पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्थापना पत्रावली तथा जनपद सृजन सम्बंधी शासनादेश, पदो के सृजन 2003 के बाद के लेटरों की समीक्षा की और रिट याचिका पंजीका व मानवधिकार रजिस्टर, जीसी चार्ज की लिस्ट बनाने तथा प्रोटोकाॅल सम्बंधित पुरानी पत्रावलियों को हटाने के निर्देश निर्देश सम्बंधित पटल सहायक को दियें, इसके अलावा फोटो काॅपी मशीन बिगड़ी और गंदगी पायी जाने पर प्रशासनिक अधिकारी को सफाई पर ध्यान रखने के निर्देश दिये है। जीपीएफ पास बुको का भी अवलोकन किया जिस पर राजीव खरे 1 जनवरी 2019 को रिटायर हुये किन्तु अभी तक उनकों 300 दिन का ही भुगतान किया गया है, जिस पर उन्होंने सम्बंधित लिपिक को सभी रिटायरमेन्ट पेडिंग मामलो को अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये, पटल सहायिक न्यायिक देवेन्द्र गुप्ता के मामले अधिक, पेडिंग पाये जाने पर चेतावनी दी गयी है, तथा जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये, डीएम ने संग्रह अनुभाग का निरीक्षण किया तथा आरसी से सम्बंधित पेडिंग और लंबित मामलों का कम्प्यूटर खोलकर स्वयं अवलोकन किया सही फीडिंग करने के निर्देश सीआरए को दिये, एडीएम आॅफिस का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने आय, जाति तथा पुराने पेडिंग हैसियत प्रमाण पत्रो के मामले निकलवाकर देखें और कहां कि पेडिंग मामलों का निस्तारण या खारिज कर दें, कोई भी मामला पेडिंग नहीं होना चाहिए, निरीक्षण के समय कलेक्ट्रेट अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
मामले पेंडिंग मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी