कोरोना वायरस की निगरानी के लिए बनायी गयी 11 समितियां, रखेंगी नजर

झांसी। देश में कोरोना वायरस के रोजाना बढ़ रहे मरीजों की संख्या के चलते बचाव के लिए प्रमुख सचिव अमित मोहन वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा संदिग्ध मरीज के नमूने लेने व आईसोलेशन वार्ड में आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार जनपद में कोरोना के मरीजों की निगरानी के लिए 11 समितियां गठित की गयी है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जीके निगम की अध्यक्षता में की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया। इसी संबंध में यह समितियां बनायी गयी है। समितियों के सदस्यों को निर्देश दिये कि वह सभी अलर्ट रहे। झांसी जनपद में अभी तक कोई सकारात्मक केस नही मिला है। यदि कोई सकारात्मक मरीज मिलता है तो उससे संबन्धित सभी लोगों को क्वारन टाइन के लिए संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र (आरएफपीटी) की बिल्डिंग में 14 दिन की निगरानी के लिए रखा जाएगा। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया में अवैज्ञानिक व अप्रमाणित संदेशों को न तो फैलाएं और अन्य लोगों को भी मना करें।
वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रमुख सचिव ने कहा कि आईसोलेशन वार्ड में जांच, रिपोर्टिंग व अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नियमित निगरानी के लिए डाक्टरों की टीम लगाएं। जहां मिड डे मील बांटा जा रहा है वहां बच्चों को हाथ धोने के बारे में बताया जाए। सभी विभाग मिलकर हाथ धोने की प्रक्रिया के बारें में जन जन तक जागरूकता पहुचाए।
सर्विलेंस अधिकारी डॉ॰ सुधीर कुलश्रेस्ठ ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। विदेश से लौटे जिले के नागरिकों की लगातार निगरानी की जा रही है। इस वार्ड के लिए डाक्टरों की टीम का भी गठन किया गया है। विदेश से लौटने के बाद यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे तत्काल जांच करानी चाहिए। इस के लिए हेल्पलाइन नंबर. 18001805145 पर काल की जा सकती है।
एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ॰ अनुराधा के द्वारा गठित 11 समितियों के सदस्यों को उनके कार्य क्षेत्र के बारें में बताया गया।