किसानों को भी सताने लगा कोरोना वायरस का डर, अधिकारियों ने किया सर्तक

मऊरानीपुर। कोरोना वायरस को लेकर झांसी प्रशासन लगातार सर्तकता अपना रहा है। आज झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के उन दर्जनों गांवों का दौरा किया गया। जहां ग्रामीण रोजगार के लिए पलायन कर दिल्ली जाते हैं। दौरा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों जागरुक किया है।
बताते चलें कि बुंदेलखंड से पलायन करने वाले मजदूरों व किसान जो दिल्ली मुंबई आदि शहरों में रोजी रोटी के लिए मेहनत मजदूरी करते है। उनकी अब घर वापसी हो रही है। जिसे देखते हुए शनिवार को किसानों को कॅरोना वायरस से बचाव के लिए उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व भारतीय किसान यूनियन भानु के बुंदेलखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने लोगो को जागरूक किया। जागरुक करते हुए ग्रामीणांें को कोरोना वायरस से बचने व उसके लक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने दर्जनों किसानों के साथ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने मजदूरी के लिए गए मजदूरों की घर बापसी में उन्हें पर्याप्त जांच व उचित उपचार किये जाने की मांग की।