महोबा। सर्दी, खासी और जुखाम के मरीज दवाई और सीरप को लेकर जिला अस्पताल में भटक रहे है, वे खासते-खासते परेशान हो जा रहे है लेकिन उन्हें हाथ सीरप नही लग रहा है। कोरोना को लेेकर शोर मचा हुआ है, बावजूद इसके जिला अस्पताल में मौसम जनित बीमारियों का शिकार लोगोें को दवाईयों के लिये भटकना पड़ रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना को लेकर जिला अस्पताल में किस तरह की तैयारियां कर रखी है, जब वहां खासी का सीरप भी बीते एक महीने से नही है।
जिला अस्पताल का समय-समय पर शासन के दूत निरीक्षण करते है, स्थानीय स्तर पर सक्षम अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किये जाते है व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने की हिदायत दी जाती है लेकिन इन निरीक्षणों से जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नही ले रही है निरीक्षण के दौरान स्थितियों को कुछ समय के लिये दुरूस्त कर लिया जाता है और निरीक्षण पिनटते ही व्यवस्था बेपटरी होकर दौड़ लगाना शुरू कर देती है।
गरीब मरीज बेहद आशा और भरोसे के साथ जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचते है, उन्हें लगता है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थायें बीते कुछ वर्षो के दौरान बेहतर हुई है जैसा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार दावे किये जा रहे है, लेकिन धरातल सच्चाई इसके विपरीत है। जिला अस्पताल से लेकर कस्बा और नगर क्षेत्र में काम करने वाली स्वास्थ्य सेवा की इकाईयां मरीजों और तीमारदारों का भरोसा जीत पाने में पूरी तरह से फेल है, यही वजह है कि तनिक भी सामर्थवान यहां उपचार कराने से कतराने लगे है लेकिन जो गरीब है और उनमें निजी दवा खानों में जाकर इलाज करा पाने की सामर्थ नही है वे शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं पर ही निर्भर है, लेकिन उन्हें देखने के बाद दवाईयां नही मिल पाती है, पर्चे बाहर के लिखे जा रहे या लाल, पीली, नीली दवाईयां थमाकर काम चलाया जा रहा है।
मौसम करवट ले रहा है दिन को गर्म और रात ठण्डी होने के कारण लोग मौसम जनित बीमारियों का शिकार हो रहे है, खास कर सर्दी, जुखाम और बुखार के मरीजों में इजाफा हो रहा है। बड़ी संख्या में खासी से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे है। लेकिन उन्हें गुजरे एक महीने से खासी का सीरप सुलभ नही हो पा रहा है। मरीज बद्री विशाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह से वह खासी से परेशान है लेकिन उसे अभी तक इसका सीरप नही मिला है, यही हाल सोहन का भी है और रमेश भी इसी को लेकर परेशान है।
खासते-खासते बिगड़ जाती है दम,नहीं है जिला अस्पताल में सीरप