झांसी। गुरुवार की रात लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर झांसी मेडिकल कालेज कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज भर्ती कराया गया। भर्ती कराने के बाद उसकी बीमारी के नमूने भरकर जांच के लिए भेजा था। लेकिन शनिवार तक उसकी जांच रिपोर्ट सहीं नहीं आई थी। जिस कारण एक बार फिर जांच सैम्पल लेकर लखनऊ भेजा गया है। जिसकी जानकारी कोरोना वायरस बीमारी के इंचार्ज डाॅ. एनएस सेंगर ने फोन पर दी है।
बताते चलें कि झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाला बीमार व्यक्ति इलाज के लिए गुरुवार की रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में रेफर होकर आया था। जहां बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिल रहे थे। इस पर मेडिकल कालेज प्रशासन ने संदिग्ध मानते हुए आनन-फानन में सुपर स्पेशलिटी में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। इसके बाद जांच सैम्पल जांच के लिए भेज दिये। जांच रिपोर्ट शानिवार की शाम को आनी थी।
डाॅ. एनएस सेंगर की माने तो शानिवार को जो जांच रिपोर्ट आई थी। वह सहीं नहीं पाई गई। जिस कारण एक बार फिर नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गये है। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आ सकती है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस की गिरफ्त में या नहीं। फिलहाल मेडिकल कालेज सहित पूरा जिला झांसी प्रशासन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है।
झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की होगी दोबारा जांचः डाॅ. एन.एस सेंगर