झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज के कोरोना वायरस टेस्ट की आई निगेटिव रिपोर्ट, डाॅक्टरों ने दी यह सलाह

झांसी। बुन्देलखंड में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट शनिवार की देर रात्रि में आ गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार मरीज कोरोना वायरस का शिकार नहीं हुआ है। यह जानने के बाद डाॅक्टरों की टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
बताते चलें कि झांसी मेडिकल कालेज में गुरुवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्षीय युवक को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए भर्ती कराया गया था। कोरोना रिस्पांस टीम के अध्यक्ष डाॅ एनएस सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मरीजी को भर्ती कराने के बाद निमोनिया का इलाज शुरु कर दिया गया था।
इसके बाद शुक्रवार को वायरस की जांच के लिए सैम्पल लेकर लखनऊ के किंक जाॅर्ज मेडिकल कालेज में भेज दिये गये थे। सैम्पल कम होने के कारण जांच नहीं हो पाई थी। जिस कारण और अधिक सैंम्पल लेकर लखनऊ दोबारा जांच के लिए भेजे गये थे। शनिवार की देर रात लखनऊ से जांच रिपोर्ट आ गई। जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसे जानकर मरीज के परिवार और उनकी टीम पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की जांच शुरु कर दी। वहीं मरीज की हालत में अब भी गम्भीर बनी हुई है।