मऊरानीपुर। बुन्देलखंड में झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के गई गांवों में एक बार फिर गर्मी की दस्तक से पूर्व ही जल संकट गहराने लगा है। परेशान क्षेत्रवासियों ने समस्या दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी।
बताते चलें कि गर्मी की दस्तक शुरू होने से पूर्व ही क्षेत्र में जल संकट गहराता जा रहा है। जिसके चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पानी की किल्लत के चलते मऊरानीपुर के काशीराम कालोनी के निवासियो ने प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पानी की समस्या का निराकरण किए जाने की मांग की।
मऊरानीपुर की काशीराम कॉलोनी में लगभग 2000 की आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस रही है। जल विभाग के एसडीओ व जेई की लापरवाही व संवेदनहीनता, उदासीनता के चलते कॉलोनी में पेयजल पूर्ति लगभग 6 महीने से बाधित है। कॉलोनी में 15 हैंडपंप होने के बावजूद लगभग 5 हैंडपंप ही कार्य कर रहे है,ं जबकि शासन द्वारा आने वाली गर्मी में जल संकट न पड़े, उसके लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन जल संस्थान के स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थानीय स्तर पर जल संकट बना हुआ है। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में पानी की टंकी है लेकिन स्थाई ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने के कारण टंकी की साफ-सफाई व भराव तथा मोटर खराब होने से कॉलोनी के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
कॉलोनी के निवासियों की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के बुंदेलखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने सैकड़ों किसान व कालोनी के निवासियों के साथ मऊरानीपुर के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कॉलोनी के जल संकट के निराकरण की मांग की। उप जिलाधिकारी ने बताया कि कॉलोनी के निवासियों द्वारा पत्र मिला है जिस पर वह उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही निराकरण करा देंगे।
गर्मी आते ही पानी की किल्लत ने दी दस्तक, समस्या दूर न होने पर दी चेतावनी