बस से उतरते समय बुजुर्ग महिला को बाइक ने मारी टक्कर, हुई मौत

झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड पर बस से उतरते समय बुजुर्ग महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के टहरौली थानान्तर्गत ग्राम बघैरा निवासी 78 वर्षीय अंजनी नाम की बुजुर्ग महिला को किसी काम से झांसी आना था। जिसके लिए वह बस से झांसी पहुंची। झांसी बस स्टैंड पर बस से बुजुर्ग महिला उतरी ही थी। तभी तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।