झांसी। न जाने कहां से आई और कौन है उसका परिवार। ऐसे ही कई सवाल हैं उस महिला को लेकर जिसने झांसी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हुआ यूंकि पिछले दिनों झांसी मेडिकल कालेज के पास से लगभग 55 वर्षीय एक महिला बीमारी हालत में पड़ी थी। जब उक्त महिला पर वार्ड वाॅय हरीशंकर और सफाई कर्मचारी पवन की नजर पड़ी तो उन्होंने आस-पास पूछा लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। आखिर देानों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला की शिनाख्त कराने के लिए लगाता प्रयास किये जा रहे हैं।
अज्ञात महिला ने झांसी मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम