मोटेरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को अहमदाबाद प्रशासन ने गलत बताया है। ट्रम्प ने बुधवार को दावा किया था कि उनके रोड शो के दौरान एयरपोर्ट और मोटेरा स्टेडियम के बीच करीब 70 लाख लोग होंगे। हालांकि, नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद शहर की कुल आबादी ही करीब 70 से 80 लाख है। ऐसे में रोड के शो के 22 किमी लंबे रूट में सिर्फ 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।
विवाद / ट्रम्प ने कहा- अहमदाबाद में 70 लाख लोग जुटेंगे; प्रशासन बोला- एक लाख लोग रहेंगे