दैनिक भास्कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अखबार बन गया है। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पब्लिशर्स (WAN IFRA) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में दैनिक भास्कर को 43 लाख से ज्यादा प्रतियों के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अखबार घोषित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जापान का योमीउरी शिंबुन 81 लाख प्रतियों के साथ पहले और जापान का ही असाही शिंबुन 56 लाख प्रतियों के साथ दूसरे स्थान पर है।
उपलब्धि / दैनिक भास्कर विश्व का तीसरा सबसे बड़ा अखबार बना