वाणिज्य-उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शुक्रवार को गोयल ने कहा कि खिलौनों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद यह इंडस्ट्री बहुत ज्यादा सक्रिय हो गई है। गोयल ने पूछा- आपने पहले खिलौनों का स्तर क्यों नहीं सुधारा? घरेलू उद्योगों की अनदेखी कर दूसरे देशों से आने वाले घटिया सामान पर निर्भर क्यों हो गए? सरकार ने बजट में खिलौनों पर इंपोर्ट ड्यूटी 20% से बढ़ाकर 60% करने का ऐलान किया था। खिलौना उद्योग यह फैसला वापस लेने की मांग कर रहा है।
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने खिलौनों के बहाने कारोबारियों की खिंचाई की