संघ के मुखपत्र में नसीहत / मोदी-शाह भाजपा की हमेशा मदद नहीं कर सकते


दिल्ली चुनाव में भाजपा की हार के बाद आरएसएस ने उसे नसीहत दी है। संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हमेशा भाजपा की मदद नहीं कर सकते। भाजपा को संगठन का पुनर्गठन करना होगा, ताकि विधानसभा स्तर के चुनावों के लिए स्थानीय नेता तैयार किए जा सकें। कोई खराब उम्मीदवार सिर्फ इस आधार पर अच्छा होने का दावा नहीं कर सकता कि वह अच्छी पार्टी से है। सच यह है कि जो खराब है, वह खराब ही रहेगा।