राजस्थान / चोरी के शक में 2 दलित युवकों को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर 5 गिरफ्तार









 

नागौर जिले के पांचोड़ी इलाके में चोरी के आरोप में 2 चचेरे भाइयों को बर्बर तरीके पीटा गया। उनके गुप्तांग में पेट्रोल से भीगा पेंचकस डाल दिया गया। उन पर बाइक सर्विस सेंटर के काउंटर से पैसे चुराने का आरोप था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 5 को गिरफ्तार किया गया है। मामला 16 फरवरी का का है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके इस घटना को बेहद भयावह बताया है और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।