नमस्ते ट्रम्प / राष्ट्रपति ट्रम्प बोले- भारत व्यापार में हमें बड़ी चोट पहुंचा रहा


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत दौरे से ठीक पहले ऊंचे टैरिफ को लेकर शिकायत की है। उन्होंने कोलारेडो में हुई रैली में गुरुवार को कहा- भारत अमेरिका को ऊंचे टैरिफ रेट के जरिए पिछले कुछ सालों से व्यापार में बड़ी चोट पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कारोबार को लेकर बात होगी, लेकिन वे इसमें अमेरिका को पहले रखेंगे। गुड्स और सर्विसेज में 2018 में भारत ने अमेरिका को 83.9 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि 58.7 अरब डॉलर का आयात किया।