नमस्ते ट्रम्प / डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति आयोजक, लेकिन इसकी वेबसाइट तक नहीं


विदेश मंत्रालय का कहना है कि अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम की आयोजक ‘डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति’ है। हालांकि, हैरानी की बात है कि इस समिति की न तो वेबसाइट है, न ट्विटर अकाउंट, न ही फेसबुक पेज। हालांकि, खर्च सरकार कर रही है। पड़ताल में पता चला है कि ऐसा इसलिए, ताकि खर्च को सरकार के खाते में बताने से बचा जा सके। इसमें बड़े कॉर्पोरेट्स, सरकारी कंपनियां और सहकारी संगठन भी सीएसआर के तहत चंदा दे सकते हैं।