प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी किया। मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच 3 साल में व्यापार में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई है। हम एक बड़ी ट्रेड डील पर भी सहमत हुए हैं। इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। वहीं ट्रम्प ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत में 21.5 हजार करोड़ रु के रक्षा सौदे को मंजूरी दी गई है। दोनों देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करेंगे और पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे।
मोदी-ट्रम्प का साझा बयान / अमेरिका से भारत को 21 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण मिलेंगे