महिला टी-20 वर्ल्ड कप / भारत लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीता

 






 

भारत लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीता


महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार तीसरी बार अपना पहला मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने शुक्रवार को सिडनी में हुए मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। इससे पहले भारत ने 2018 के वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था। तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंद पर 103 रन की पारी खेली थी। 2016 में भी भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 72 रन से हराया था। 2018 में भी भारत ने कंगारू टीम को शिकस्त दी थी।