कोरोनावायरस / चीन को निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर भारत का प्रतिबंध


भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को कहा कि भारत में कुछ चिकित्सा उपकरणों की कम आपूर्ति को देखते हुए चीन में इनके निर्यात पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सलाह के अनुसार ही एहतियाती कदम उठाए गए हैं। चीन में अब तक कोरोनावायरस के कारण 2592 मौत हुई है। फिलहाल, भारत में कोई मामला नहीं है।