चीन के बाहर सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कोरिया में एक दिन में 161 नए मामले सामने आए। देश में अब तक 761 मामले सामने आ चुके हैं। यहां डेगू शहर में करीब 25 लाख लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है। यहां सोमवार को संक्रमण के मामले 131 से 457 तक बढ़ गए। वहीं, चीन में कोरोनावायरस से अब तक 2592 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 77,150 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोनावायरस / चीन के बाहर सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले द. कोरिया में, एक दिन में 161 नए मामले आए