चीन सरकार ने शुक्रवार को वहां की जेलों में बंद 500 कैदियों में कोरोनावायरस के लक्षण मिलने की पुष्टि की है। सबसे अधिक मामले वुहान की महिला जेल से हैं। यहां पूर्वी शेडोंग प्रांत की रेनचेंग जेल में 7 गार्ड और 200 कैदियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गुरुवार तक चीन के वुहान में कुल 45,346 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। चीनी सरकार ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 19 नए शिफ्टिंग अस्पताल खोलने का फैसला किया है। ये 25 फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
कोरोनावायरस / 30 हजार बेड के 19 अस्थायी अस्पताल 4 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे