कश्मीर / राजनाथ बोले- नजरबंद अब्दुल्ला और मुफ्ती की जल्द रिहाई की प्रार्थना करूंगा


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में अब शांति है। वहां स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि सरकार ने किसी पर अत्याचार नहीं किया। उम्मीद है कि फारूक, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती रिहा होने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य करने में योगदान देंगे। राजनीति महज वोटों के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण करने के लिए करनी चाहिए। देश के अल्पसंख्यक मुस्लिम भाई-बहन भी हमारे जिगर का टुकड़ा हैं।