एवेन्यू सुपर मार्केट के मालिक और निवेशक राधाकृष्ण दमानी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। रोचक यह है कि 65 वर्षीय दमानी पहले निवेशक रहे और 47 की उम्र में वर्ष 2002 में पहला डी-मार्ट स्टोर खोला। अब उनकी कंपनी के देशभर में 9,780 कर्मचारी हैं। उन्होंने 18 साल में ही दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। इस समय कंपनी की मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रु. है। कंपनी में 80% हिस्सेदारी रखने वाले दमानी 1.27 लाख करोड़ रु. की संपत्ति के मालिक हैं। उधर, 4.13 लाख करोड़ रु. की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी नंबर एक पर हैं।
कामयाबी का सीक्रेट / डी-मार्ट के मालिक दमानी 18 साल में ऐसे देश के दूसरे सबसे अमीर बने