इटली में कोरोनावायरस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 मामलों की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए सीरी-ए और यूरोपा फुटबॉल लीग के मुकाबले खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है। खेल मंत्री विनसेन्जो स्पाडाफोरा ने सोमवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उत्तरी इटली के 6 शहरों में पहले से ही खेल आयोजनों पर बैन लगा हुआ है। इसलिए हमने स्टेडियम में फैंस की एंट्री बंद रखने का फैसला किया है।
इटली / कोरोनावायरस के चलते सीरी-ए और यूरोपा लीग के मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे
• MOHD. ISLAM KHAN