गोरखपुर / दुष्कर्म के आरोपी ने नवजात को फर्श पर पटककर मारा था; नाबालिग लड़की ने मां की मदद से शव ठिकाने लगाया

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 24 दिन पहले नवजात की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। दावा है कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के बच्चे को जन्म देते ही दुष्कर्म के आरोपी ने फर्श पर पटक कर मार डाला था। इसमें नाबालिग और उसकी मां ने भी साथ दिया था। पुलिस ने नाबालिग को बालिका संरक्षण गृह और उसकी 50 वर्षीय मां को जेल भेज दिया है। दुष्कर्म के आरोपी की तलाश की जा रही है।







पीपीगंज पुलिस के मुताबिक, नाबालिग मां की बड़ी बहन की शादी में आरोपी विभाष्म सिंह के चाचा ने आर्थिक मदद की थी। शादी के बाद 16 वर्षीय किशोरी उनके घर काम करने जाने लगी। इसका फायदा उठाते हुए विभाष्म सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर नाबालिग ने इसकी जानकारी मां को दी। इसके बाद नाबालिग के घर वालों ने विभाष्म के परिवार से संपर्क करके गर्भपात कराने का दबाव बनाया। लेकिन, सब दवा कराने की बात कहते हुए मामले को टालते रहे। 


दुष्कर्म के आरोपी विभाष्म ने हत्या की, नाबालिग मां ने बच्चे का शव छिपाया


इसी बीच 31 जनवरी को नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद इज्जत का वास्ता देकर हत्या की साजिश रची गई। नाबालिग मां की मदद से विभाष्म ने नवजात को मार डाला। फिर नाबालिग की मां ने बच्ची को शव ले जाकर तालाब किनारे छिपा दिया था। मामले में पुलिस ने विभाष्म के अलावा नाबालिग लड़की और उसकी मां को आरोपी बनाया है। नाबालिग पर हत्या, साक्ष्य और पैदाइश छिपाने की धाराएं और उसकी मां पर आपराधिक साजिश रचने की धारा लगाई गई है।


पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में


पुलिस ने आरोपी विभाष्म पर दुष्कर्म, पॉक्सो, हत्या कर साक्ष्य छिपाने, धमकी देने, पैदाइश छिपाने और आपराधिक साजिश रचने की धारा बढ़ाई गई है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद 4 फरवरी को पीपीगंज थानेदार राज प्रकाश सिंह की तहरीर पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की भी योजना बना रही है।