एविएशन सेक्टर / एअर इंडिया को खरीदने के लिए अदाणी समूह बोली लगा सकता है


उद्योग समूह अदाणी ग्रुप कर्ज के बोझ से दबी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया के लिए बोली लगा सकता है। ग्रुप के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कंपनी में इस मुद्दे पर आंतरिक तौर पर विचार-विमर्श जारी है कि कंपनी को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट दाखिल करना चाहिए या नहीं। अभी इस पर बातचीत शुरुआती स्तर पर है। यदि ग्रुप ईओआई दाखिल करती है तो यह उसके डायवर्सिफिकेशन की दिशा में एक और मोड़ होगा। एयर इंडिया के लिए बोली लगाने वाली संभावित कंपनियों में अदाणी ग्रुप, हिंदुजा, टाटा, इंडिगो और इंटरअप्स शामिल हैं।