दिल्ली हिंसा / प्रियंका गांधी की अगुआई में निकाला जा रहा शांति मार्च पुलिस ने बीच रास्ते में रोका


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदाई के बाद दिल्ली में हिंसा को लेकर कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह पार्टी कार्यसमिति की बैठक हुई। इसके बाद मोदी सरकार को राजधर्म याद दिलाने के लिए प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय से गांधी स्मृति स्थल तक शांति मार्च निकालना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।