दिल्ली / चांद बाग में दंगाइयों की पत्थरबाजी में आईबी कॉन्स्टेबल की मौत

 






 


हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके में बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के हेड कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा का शव बरामद हुआ। अंकित पत्थरबाजी का शिकार हुए। अंकित के भाई ने बताया कि मंगलवार शाम अचानक दंगाइयों ने गली में घुसकर पथराव और आगजनी शुरू कर दी। परिजन ने मदद के लिए अंकित को फोन किया। वे घर आ रहे थे, तभी दंगाई उन्हें अपने साथ ले गए। इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। उनके पिता भी आईबी में ही हैं।