बिहार / राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग, विधानसभा में दूसरी बार प्रस्ताव पास


बिहार विधानसभा में गुरुवार को जाति आधारित जनगणना कराने के लिए दूसरी बार प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में 18 फरवरी 2019 को भी प्रस्ताव पास हुआ था। इसमें केंद्र सरकार से 2021 की जनगणना जाति आधारित कराने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से यह मांग करते रहे हैं। सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर नीतीश के साथ हैं। नीतीश का कहना है कि जाति आधारित जनगणना से हर तबके के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।