अधीर रंजन ने ट्रम्प की तुलना बॉलीवुड विलेन ‘मोगैम्बो’ से की


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे की तैयारियों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्रम्प की तुलना हिंदी फिल्मों के विलेन ‘मोगैम्बो’ से की। फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में अमरीश पुरी ने यह किरदार निभाया था। चौधरी ने मुर्शिदाबाद में कहा कि ‘मोगैम्बो’ को खुश करने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए खर्च करने की क्या जरूरत है? सोनिया गांधी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में न्यौता नहीं मिला, इसलिए कोई कांग्रेस नेता इसमें नहीं जाएगा।