झांसी। उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति के सदस्य शिवशरन सिंह अपनी पत्नी के साथ झांसी जनपद पहुंचे। जहां उन्होंने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के किले को देखा। इसके साथ ही किले से जुड़े इतिहास की जानकारी ली। किले का भ्रमण करते हुये उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संग्राम की प्रथम दीपशिखा के शौर्य और उनके पराक्रम को सुन गर्व की अनुभूति हो रही है।
रानी झांसी के दुर्ग का भ्रमण करने से पूर्व दुर्ग के निर्माण व आजादी की लड़ाई के परिवेक्ष्य में डाक्यूमेंट्री देखी। उन्होने पुरातत्व विभाग द्वारा प्रदर्शित डाक्यूमेन्ट्री को देख प्रसन्नता व्यक्त की। दुर्ग के भ्रमण में उन्होने गणेश मन्दिर, भवानीशंकर मन्दिर, बारादरी, गुलाम गौस खां की कब्र, पंच महल, झांसी स्तम्भ आदि को देखा तथा उनसे जुड़ी यादो की जानकारी ली।
शिवशरण सिंह ने दो दिवसीय प्रवास में प्रथम दिवस दतिया म0प्र0 स्थित मां पीताम्बरा माई के दर्शन किये। साथ ही रामराजा सरकार ओरछाघाम में पूजा अर्चना की और प्रदेश में सुख शान्ति-भाईचारा की कामना प्रभु से की।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव होने के नाते मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हित में लगातार नई-नई योजनाओ के संचालन में गति लाये जाने के प्रयास किये जा रहे है। पत्रकारो को भी राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इसके भी प्रयास किये जा रहे है।
इस दौरान अभिषेक कुमार पुरातत्व अधिकारी, श्रीमती नीलम सिंह सम्पादक गांव देश, अविनाश शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार तथा हिमांशु सिंह वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रेस मान्यता समिति के सदस्य ने देखा झांसी किला, बोले-पत्रकारो के हित में किये जा रहे प्रयास