मऊरानीपुर। बुन्देलखंड में झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील के ग्राम ढकरवारा में बुंदेलखंड किसान यूनियन की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव राधारमण बाजपेई ने अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में कभी अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, सूखा आदि दैवीय आपदाओं से यहां का किसान निराश व हताश होकर पूर्ण रूप से टूट चुका है। मदद की आश में सरकार की ओर देख रहा है। किसान नेता ने कहा कि गत सितंबर, अक्टूबर माह में हुई अतिवृष्टि से तिल, ऊर्द, मूँग, मूँगफली आदि खरीफ की फसलें कटने से पहले खेतों में ही नष्ट हो गई थी। जिससे क्षेत्र के किसानों के खाली हाथ रह गये, फिर भी अभी तक सरकार द्वारा कोई मदद नहीं की गई है।
किसानों ने जैसे तैसे खाद, बीज की व्यवस्था कर रवि की फसल की बुबाई की है। लेकिन उसमें भी लागत के अनुपात में पैदावार दिखाई नहीं दे रही। रही सही कसर पिछले सप्ताह हुई बेमौसम बरसात ने पूरी कर दी। बैठक में शामिल किसानों ने शासन-प्रशासन से खरीफ की फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने के साथ फसलीय बीमा दिये जाने एवं रवि की फसल का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराये जाने की मांग की।
इस मौके पर रमेश तिवारी, प्रेमनारायण तिवारी, मुन्नीलाल कुशवाहा, विनीत तिवारी, हितेंद्र बाजपेई, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।
बैठक कर किसानों ने सुनाया अपना दर्द, प्रशासन से की मुआवजे की मांग