अनोखे अंदाज में मनाया होली मिलन समारोह, कोरोना से बचने के बताये उपाए

झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के राजगढ़ में स्थित रामनाथ सिटी कॉलोनी में रंग पंचमी के शुभ अवसर पर कैरोना वायरस से बचाव करते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया हेै।
जैसा कि सभी को मालूम है कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी के रूप में फैल चुकी है। इसलिए इससे बचने के लिए एक नई पहल करते हुए सांस्कृतिक समिति ने रामनाथ सिटी पार्क में होली मिलन समारोह रखा । इसमें गुलाब आदि के फूलों से होली  खेली गई। चंदन का टीका लगा कर सुगंधित इत्र से अभिनंदन किया गया ।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की एवं  आरजी वर्मा व  अरिंदम घोष ने कैरोना वायरस से सावधानी बरतने के लिए उपाय बताएं। जिसे सभी महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों ने ध्यानपूर्वक सुना और सावधानी से रहने का वादा किया।
सभी ने एक स्वर में नारा लगाते हुए कहा कि कैरोना से बचने का एक ही उपाय हाथ धोकर करे बचाव। इसके बाद सभी ने फूलों से होली खेली एक दूसरों को बधाई और शुभकामनाएं दी और  राजीव शर्मा रचना प्रकाश एवं एच पी दुर्वार ने बहुत सुंदर गीत गाए।
सभी महिलाओं एवं बच्चों पुरुषों ने फिल्मी गाने और फाग पर नृत्य एवं मनोरंजन किया। श्रीमती रचना प्रकाश ने होली आधारित एक अंताक्षरी भी खिलाई, कपल डांस में  जे एस कटियार एवं  सुधा कटियार ने सभी लोगों का बहुत मनोरंजन किया। महिलाओं में  रानी राठौर , रिंपी जांन ,रचना प्रकाश, उषा यादव ,सुधा कटियार, वंदना गुप्ता, प्रियंका, किंशु शर्मा, शीना, सतिन्दर सोडी, अर्चना श्रीवास्तव, नीलू तिवारी, राधा अग्रवाल, ऐश्वर्या ओझा, मधुमिता घोष एवं रश्मि भागचंदानी आदि ने बहुत सुंदर नृत्य करके मस्ती करी। कार्यक्रम में  जगदीश अग्रवाल, डॉक्टर सुनील तिवारी, डीपी गुप्ता, अनिल छावड़ा, सुधांशु छावड़ा, वीरेंद्र गुप्ता, राकेश सोलंकी, एसपी गोयल, उमाशंकर राजपूत, मनीष मंशारामानी एवं डॉ पंकज प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में  एच पी दुरवार, आर एन ओझा , आर के लोहारिया ,  आर के खन्ना,  राजीव शर्मा,  विदरुम शर्मा एवं  सुधा कटियार का विशेष सहयोग रहा।
अंत में श्री मुरलीधर भागचंदानी  ने  जे एस कटियार एवं उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा । जैसा यह कार्यक्रम हुआ है वैसे ही आगे भी रामनाथ सिटी में ऐसे ही सुंदर कार्यक्रम जे.एस  कटियार एवं उनकी टीम आयोजित करती रहे।